भोपाल / शीतलदास की बगिया में अमावस्या तर्पण और क्षमायाचना के साथ दी पितरों को विदाई
भोपाल. पितृमोक्ष अमावस्या होने से आज शीतलदास की बगिया में आदि घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़भाड़ लगी हुई है। लोगों ने पितृमोक्ष अमावस्या पर शनिवार को तर्पण कर क्षमायाचना के साथ पितरों को विदाई दी। अमावस्या शनिवार को होने से पंडितों ने इसे शुभ व दुर्लभ योग माना है, जो 20 साल बाद बना है। इसके अलावा…